हरियाणा: हरियणा में INLD leader Nafe Singh Rathi के मर्डर के बाद उसके बेटे के फोन कर धमकी देने वाले आरोपी को बहादुरगढ़ पुलिस ने राजस्थान पुलिस ने दबोच लिया है!
Dera chief Ram Rahim की पैरोल को लेकर HC सख्त, सुनाया ये फरमान
बता दें कि 25 फरवरी को INLD leader Nafe Singh Rathi और उनके कार्यकर्ता जयकिशन की बहादुरगढ़ के बराही रेलवे फाटक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 29 फरवरी को घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों के पास एक मोबाइल नंबर से लगातार कई बार कॉल आई और खुद को बड़े गैंग का आदमी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
Haryana News: हरियाणा में शराब की प्लास्टिक की बोतलों पर वेन
धमकी देने के मामले में एसपी अर्पित जैन की टीम राजस्थान में पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उसे पुलिस टीम बहादुरगढ़ लेकर पहुंच रही है।
इस गैंग ने ली INLD leader Nafe Singh Rathi की जिम्मेदारी
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें नफे सिंह राठी की हत्या के 3 दिन बाद 28 फरवरी को गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू ने इसकी जिम्मेदारी ली। नंदू ने लिखा कि राठी की हत्या मैंने करवाई। महाल से दोस्ती के कारण राठी को मारा। इस पोस्ट को लेकर हरियाणा पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है।
Fire in Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आग का तांडव, 44 की मौत
हत्याकांड को लेकर होगी पूछताछ INLD leader Nafe Singh Rathi
INLD leader Nafe Singh Rathi के परिवार ने बहादुरगढ़ से BJP के पूर्व MLA नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, कमल राठी, सतीश नंबरदार, गौरव, राहुल के अलावा बिरेंद्र राठी, संदीप, राजपाल शर्मा के अलावा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस की तरफ से बीरेंद्र राठी को आज यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की पुष्टि की गई है। सूत्रों के अनुसार, INLD leader Nafe Singh Rathi Murder पुलिस आज ही तीन अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।