Indian Railways: बहादुरगढ़ में दिल्ली-जींद रेलमार्ग पर एक दिसंबर से यात्रियों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। इस मार्ग पर चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनें अप और डाउन दोनों दिशाओं में तीन महीनों के लिए बंद कर दी जाएंगी। इसका मुख्य कारण सर्दियों में बढ़ने वाला कोहरा है। रेलवे हर साल सर्दी के मौसम में इस तरह का कदम उठाता है ताकि लंबी दूरी की ट्रेनों के समय पर संचालन में कोई दिक्कत न हो। इस बार जींद पैसेंजर ट्रेनें बंद रहेंगी।
दिल्ली-जींद पैसेंजर ट्रेन नंबर 54031 और 54034 एक दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेंगी। फिलहाल इस रूट पर सिर्फ यही ट्रेनें बंद करने का शेड्यूल जारी हुआ है। लेकिन अगर कोहरा बढ़ा तो और भी ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। अभी मौसम में कोहरा नहीं है, लेकिन सर्दी के शुरू होते ही लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ने लगा है।
दिसंबर से हर साल कोहरे का मौसम शुरू हो जाता है। इसी वजह से रेलवे प्रशासन ने दिसंबर से पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया है। बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि यात्रियों को इस फैसले की सूचना दे दी गई है ताकि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना सकें।
पैसेंजर ट्रेन बंद होने से स्थानीय यात्रियों को परेशानी जरूर होगी क्योंकि ये ट्रेनें रोजाना की यात्रा के लिए जरूरी होती हैं। लेकिन रेलवे का मानना है कि लंबी दूरी की ट्रेनों के समय पर संचालन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम जरूरी था। उम्मीद है फरवरी के बाद सर्दी कम होने पर ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी।

















