School Teachers Holidays Duty: फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में इस बार गर्मी की छुट्टियां आराम नहीं. बल्कि एक नई जिम्मेदारी लेकर आई हैं. 1 जून 2025 से जब छुट्टियां शुरू होंगी. तब सभी शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावकों से संपर्क करेंगे. यह निर्देश हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी सरकारी स्कूलों को दिया गया है.
हर दिन 10 माता-पिता से करना होगा संपर्क
निदेशालय के आदेश के अनुसार हर सरकारी स्कूल शिक्षक को हर दिन कम से कम 10 अभिभावकों से मिलना होगा. उन्हें सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता, योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी देनी होगी. ताकि वे अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित हों.School Teachers Holidays Duty
आस-पास की कॉलोनियों में बच्चों की होगी पहचान
शिक्षकों को अपने स्कूल के आसपास की कॉलोनियों, बस्तियों और इलाकों में जाकर ऐसे बच्चों की पहचान करनी होगी. जिनकी उम्र स्कूल जाने लायक है लेकिन वे किसी संस्थान में नामांकित नहीं हैं. इस दौरान वे उनके माता-पिता से मिलकर स्कूल में दाखिले के लिए समझाएंगे.School Teachers Holidays Duty
हर शिक्षक को यह भी बताना होगा कि उन्होंने किस क्षेत्र में संपर्क किया, कितने पैरेंट्स से मिले, मोबाइल नंबर क्या हैं. और उनमें से कितनों ने बच्चों का दाखिला करवाया. ये सभी जानकारियां एक रिपोर्ट फॉर्मेट में शिक्षा विभाग को देनी होंगी.
2.5 लाख से ज्यादा हो चुके हैं दाखिले
अब तक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2.5 लाख से अधिक बच्चों का दाखिला हो चुका है. लेकिन विभाग का मुख्य फोकस बाल वाटिका और प्राइमरी कक्षा के दाखिलों पर है. इन कक्षाओं में अभिभावकों की जागरूकता की कमी के चलते एडमिशन की संख्या अपेक्षाकृत कम रहती है.
क्यों कम हो रहे हैं दाखिले?
फरीदाबाद एक औद्योगिक क्षेत्र है. जहां बड़ी संख्या में श्रमिक परिवार किराये के मकानों में रहते हैं. वे आमतौर पर ठेकेदारों के अधीन कार्य करते हैं और जब काम खत्म हो जाता है, तो वे किसी अन्य साइट पर चले जाते हैं. इसी वजह से वे स्थायी रूप से बच्चों को दाखिला नहीं दिलाते. जिससे स्कूलों में नामांकन कम हो जाता है.
छुट्टियों में भी जारी रहेगी दाखिला प्रक्रिया
शिक्षा विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी. हर स्कूल में कम से कम एक या दो शिक्षक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, ताकि जो अभिभावक खुद स्कूल आएं. उनके बच्चों का दाखिला तुरंत किया जा सके.
अधिकारी का बयान
खंड शिक्षा अधिकारी, बल्लभगढ़, महेंद्र कुमार ने बताया “शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय के आदेशों से अवगत करा दिया गया है. सभी स्कूलों के लिए यह व्यवस्था लागू है. हर शिक्षक को प्रतिदिन 10 घरों से संपर्क करना अनिवार्य है और इसकी रिपोर्ट भी बनाई जाएगी. गर्मियों में भी दाखिले का काम जारी रहेगा.”

















