IPS: खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर थाने में रौब झाड़ने पहुंचे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान सौरभ कुमार निवासी बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर न केवल पुलिस स्टाफ को गुमराह कर रहा था, बल्कि विभिन्न इलाकों में विशेष सुविधाएं भी हासिल कर चुका था।IPS
रात को पहुंचा थाने: भिवाड़ी थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर थाने पहुंचा। गेट पर तैनात संतरी से उसने खुद को सौरभ कुमार बताते हुए आईपीएस अधिकारी होने का दावा किया। युवक ने कहा कि वह एसपीजी में तैनात एआईजी रैंक का अधिकारी है और स्पेशल मिशन पर आया हुआ है। उसने पुलिस स्टाफ से रात में ठहरने के लिए होटल में कमरा उपलब्ध कराने की मांग भी की।
दिखाया आई कार्ड: युवक की बातचीत और हाव-भाव पर संदेह होने पर थाना अधिकारी ने उसे केबिन में बुलाया और उसकी पहचान से जुड़े दस्तावेज मांगे। इस दौरान आरोपी ने एक आईडी कार्ड दिखाया, जिस पर एसपीजी और एआईजी लिखा हुआ था। पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो पता चला कि इस नाम का कोई भी आईपीएस अधिकारी मौजूद नहीं है और आईडी कार्ड पूरी तरह से फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
फर्जी आईपीएस आईडी कार्ड कैसे बनवाया: पुलिस पूछताछ में सौरभ कुमार ने स्वीकार किया कि उसे आईपीएस अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल और विशेष अधिकारों की पूरी जानकारी थी। इसी जानकारी का गलत फायदा उठाते हुए उसने फर्जी आईपीएस आईडी कार्ड बनवाया था। इतना ही नहीं, उसने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी पर पुलिस लिखवाकर खुद को बड़ा अधिकारी बताना शुरू कर दिया था। आरोपी ने बताया कि वह कई जगह खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर विशेष सुविधाएं हासिल कर चुका है।

















