मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Kisan News: खेतो से जानवरों को कैसे भगाए, यहां ​जानिए सस्ता देशी जुगाड

On: December 13, 2023 8:06 PM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा, राजस्थान या पजांब इन राज्यो में लोग जंगली व बेसहारा पशुओं से लेाग परेशान है। किसान अपनी फसल बचाने के दिन रात खेतों में पहरा देते है। लेकिन फिर किसी न किसी जंगली जानवर उनकी फसल को खराब कर ही जाते है।कोहरे का कहर:  हाइवे पर कई वाहन टकराए, धारूहेड़ा में महिला की मौत

प्रायः सभी किसान फसल पकने पर खेतों में जंगली जानवरों के घुसने और फसलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर परेशान रहते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए किसी किसान ने जुगाड़ तकनीक से जंगली जानवरों को भगाने का यंत्र बनाया है।

यह भी पढ़ें  Haryana: ITI कुंड मनेठी में रोजगार मेला 24 को

जानिए क्या है ये जुगाड: जिसे घर बैठे मोबाइल से संचालित किया जा सकता है। इसमें मोबाइल से साइरन तो बजता ही है , टॉर्च की रोशनी खेत में चारों तरफ घूमती है। इसके अलावा मशीन पर रखे पटाखे भी एक बार फूटते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।नाटक के माध्यम से एडस के प्रति किया जागरूकlight

उपाय नंबर दो: खेत में किसी बेहसहारा पशुओं को भगाने के लिए टॉर्च एक सराहनीय उपाय है। टॉच की कीमत केवल 30 से 40 रूपए है। जहां तक संभव हो सके खेत में टॉच लगा दे ताकि प्रकाश होने के चलते पशु फसल के पास नही आए। अगर सोलर टॉच हो तो ओर भी अच्छा रहेगा। यह दिनभर जार्च होगी तथा रात को यूज हो जाएगी।

यह भी पढ़ें  प्रबंधन की गुंडागर्दी: बावल यूनि -प्रोडक्ट कंपनी में अंदर बांउसर, बाहर गेट पर पुलिस तैनात

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now