Haryna News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस विभाग ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की है। कसोला थाने की ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) पर तैनात दो हेड कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो स्पेशल पुलिस ऑफिसरों (SPO) को बर्खास्त कर दिया गया। यह कदम रेवाड़ी के एसपी हेमेंद्र मीणा द्वारा उठाया गया, जिन्होंने इस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की।
मामला 29 जून का है, जब कंट्रोल रूम से एक इमरजेंसी कॉल ईआरवी ड्यूटी पर तैनात ईएचसी धर्मेंद्र, ईएचसी दीपचंद, एसपीओ बलवान और एसपीओ पवन के पास भेजी गई थी। लेकिन ड्यूटी पर होने के बावजूद चारों कर्मियों ने न तो कॉल रिसीव की और न ही किसी प्रकार की प्रतिक्रिया दी। जांच में यह भी सामने आया कि ये कर्मी ड्यूटी के दौरान पीसीआर वाहन में शराब पीकर सो रहे थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।Haryna News
इस लापरवाही को बेहद गंभीर मानते हुए एसपी हेमेंद्र मीणा ने दो हेड कांस्टेबलों को निलंबित और दोनों एसपीओ को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कंट्रोल रूम की कॉल इमरजेंसी की स्थिति में ही आती है और इसे नजरअंदाज करना जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी सख्त अनुशासन में रहकर कर्तव्य निभाने की चेतावनी दी है।

















