मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को दी सलामी

On: January 26, 2026 11:37 AM
Follow Us:
GORAV GOTTAM

रेवाड़ी: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। मुख्य जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण से पहले खेल मंत्री ने बावल रोड स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

विभिन्न उपमंडलों में भी कार्यक्रम आयोजित: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न उपमंडलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। बावल में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक डा. कृष्ण कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि कोसली में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक अनिल यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इन समारोहों में स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

यह भी पढ़ें  International Surajkund Fair: इस बार कुछ होगा खास, इतने देशो से आएंगे विदेशी महमान

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां रहीं। इन झांकियों के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा अंत्योदय उत्थान की भावना को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। झांकियों में बच्चों के शैक्षणिक विकास, महिला सशक्तिकरण, लिंगभेद उन्मूलन, स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सोच को दर्शाया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें  Pension Fraud: उम्र से पहले ही पेंशन का लालच: फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट बनाकर पेंशन के लिए किया आवेदन, जानिए कैसे हुआ खुलासा

गणतंत्र दिवस समारोह में खेल विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी निकाय, वन विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और बागवानी विभाग की ओर से झांकियां प्रस्तुत की गईं। इन झांकियों ने सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी सरल और आकर्षक तरीके से आमजन तक पहुंचाई।

कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। समारोह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिससे जिले में गणतंत्र दिवस की गरिमा और उल्लास साफ झलकता नजर आया।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now