Haryana News: धारूहेड़ा के हरी नगर में जिले में सीबीएसई में 12वीं कक्षा में टाॅपर रही छात्रा चंचल कुमारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नपा के उपचेयरमैन अजय जांगडा, पाषर्द राजकुमार, अनिल कुमार माौजूद रहे।Haryana News
उपचेयरमैन अजय जांगडा ने कहा कि छात्रा ने CBSE की 12 वीं कक्षा में 98.60 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल ही नहीं धारूहेड़ा का भी नाम रोशन किया। छात्री की मेहनत को लेकर वार्ड 14 में उसको बुलाकर सम्मानि किया गया। इस मौके पर टीम ने छात्रा व उसके पिता को स्मृति चिंह देकर बधाईयां दी

















