Haryana News: परिजनों ने बेटियों से अपने परिवार को संपूर्ण मान लिया , ऐसे परिवार वालों को डॉक्टर फोर सोसाइटीज एवं ललिता मेमोरियल अस्पताल Rewari की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पीएनटी नोडल अधिकारी डॉक्टर भंवर सिंह ने शहर के इन निजी डॉक्टरों की इस पहल को उल्लेखनीय बताया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एक कड़ी आगे बढ़कर इस पूरे कार्यक्रम की सराहना की।
बड़ा तालाब स्थित ललिता मेमोरियल अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिषेक मीणा ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरीके के आयोजन से समाज में लड़कियों के प्रति सम्मान बढ़ता है और यह डॉक्टर फार सोसाइटीज की तरफ से किया गया उल्लेखनीय योगदान है।
उन्होंने कहा कि समाज के ऐसे परिवार वालों को इस प्रकार की पहल के लिए सहभागिता निभानी चाहिए और अन्य समाज के लोगों को भी सोच बदलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर ऐसे पारिजनों को सम्मानित किया गया , जिन्होंने केवल एक या दो लड़की के बाद ही अपने परिवार को संपूर्ण परिवार मानते हुए परिवार नियोजन किया हुआ है।
इस अवसर पर शहर के 22 से अधिक डॉक्टर ने ऐसे परिवार के सदस्यों के इलाज में निशुल्क ओपीडी एवं सभी प्रकार की जांच में 50 फ़ीसदी छूट देने का ऐलान किया । इस संदर्भ में 42 परिजनों को प्रमाण पत्र जारी किए गए । जिससे वह शहर के संबंधित डॉक्टर के पास अपना उपचार करने के दौरान इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सीमा मित्तल ने कहा कि उन्होंने यह प्रयास साल 2016 से शुरू किया था। जिसके बाद से शहर के लगभग सभी डॉक्टरों का भरपूर सहयोग मिला और परियोजनाओं को हम थोड़ा सा सहयोग अपनी ओर से इसलिए कर रहे हैं, ताकि लड़कियों की उपस्थिति पर परिजन गर्व महसूस कर सके।
इस अवसर पर जिला पीएनटी नोडल अधिकारी डॉक्टर भंवर सिंह ने शहर के इन निजी डॉक्टरों की इस पहल को उल्लेखनीय बताया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एक कड़ी आगे बढ़कर इस पूरे कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटियां ही दो परिवार को संभालती है, इसलिए उनकी यह छोटी सी गतिविधि लड़कियों को मान सम्मान दिलाने के लिए अति आवश्यक है।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल एवं महिला विकास विभाग शालू यादव, पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर भंवर सिंह, डॉक्टर गजेंद्र सिंह यादव, डॉक्टर पीसी सिंगला, डॉक्टर आतिश सिंगला, डॉक्टर घनश्याम मित्तल, डॉ. पवन गोयल, डॉ पूनम जैन दो अनुभूति सिंगल डॉक्टर दीपक यादव डॉक्टर अभिनव यादव एवं एडवोकेट अश्वनी तिवारी, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।