मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: धारूहेड़ा नंदू गौशाला के विवाद ने पकडा तूल, चंडीगढ गोशाला आयोग के पास पहुंचा मामला

On: April 30, 2025 10:03 PM
Follow Us:

Haryana News: धारूहेड़ा की नंदू गौशाला का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नपा के चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने हरियाणा राज्य गोशाला आयोग को पत्र भेजकर धारूहेड़ा नंदू गोशाला में बिना मालिक की अनुमति से गाय किसी को देने, मृतक गायों का कोई रिकोर्ड नही होने व चंदे की जांच करवाने की मांग की है।

बता दे कि 19 अप्रैल 2025 को रेवाड़ी सेक्टर-18 से एक निजी एजेंसी ने दो गायों को पकड़कर धारूहेड़ा गौशाला में छोड़ा था। गायों के मालिक योगेश पुत्र बनवारी, जो पेशे से पशुपालक हैं, 23 अप्रैल को गौशाला पहुंचे और अपनी गायों की पहचान की। उन्होंने गायें वापस लेने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने की बात कही, लेकिन गौशाला प्रबंधन ने म्युनिसिपल कमिश्नर के आदेश का हवाला देते हुए गायों को वापिस देने से स्पष्ट मना कर दिया। Haryana News

यह भी पढ़ें  बेखौफ बदमाश: रेवाडी में पिस्तोल के बल पर टाईल व्यापारी से 7 लाख की लूट

25 अप्रैल को जब योगेश दोबारा गौशाला पहुंचे, तो प्रबंधन ने एक गाय की अनुपस्थिति बताई। बाद में दावा किया गया कि गाय की मृत्यु हो चुकी है और उसे दफना दिया गया। इस पर जब मालिक ने प्रमाण मांगे, तो कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट या दफनाने की जगह नहीं दिखाई गई। जब लोगो ने हमांगा किया तो गोशाला के मेंबर ने स्वीकार किया उसने यह गाय के एक दानी को दी थी।

बाद में कमेटी की ओर से बैठक आयोजित करके गोशाला कमेटी ने उस मेंबर को निष्किासित कर दिया गया। चेयरमैन का आरोप है धारूहेड़ा गौशाला में सामने आए इस गंभीर मामले ने गौशाला प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना दस्तावेजी प्रक्रिया के गायों का स्थानांतरण और मौत का झूठा दावा साफ तौर पर लापरवाही और अनियमितता को दर्शाता है। चेयरमेन ने गोशाला को मिल रहे चंदे व पशुओं के मरने के सारे रिकोर्ड की जांच करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें  UPSC kalpana rawat: SDM की पत्नी ने क्लियर की UPSC, हासिल की ये गजब रैंक

गोशाला में आ रहे चंदे, गायों की मरने की रिकोर्ड की पूरी जांच की जाएगी। हाल में गाय बेचने के मामले ने गोशाला कमेटी की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए है। जांच के लिए चंडीगढ लेटर भेजा गया है।
कंवर सिंह चेयरमैन, नपा धारूहेड़ा

जिस युवक ने कमेटी ने बिना पूछे गाय दी थी उसे निस्कासित कर दिया है। जो भी चंदा आता है उसका पूरा रिकोर्ड कमेटी के समाने है। वह हर प्रकार की जांच करवाने के लिए तैयार है। जो गाये मरती है उनका पूरी रिकोर्ड गोशाला के पास है।
रोहित यादव, गोशला प्रधान धारूहेड़ा

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में लटकी 21 राजनीतिक दलों पर तलवार, मान्यता हो सकती है रद्द

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now