Haryana News: हरियाणा मेएक बार कच्चे कर्मचारी सडको पर आग गए है। हरियाणा मेंआउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत करीब 24 हजार कर्मचारी को हटा दिया गया है। हरियाणा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 24 हजार पदों पर पक्की भर्ती होते ही अब इन कर्मचारियों की नौकरी दाव पर लग गई हैं
आंदोलन शुरू: जैसे ही हरियाणा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 24 हजार पदों पर पक्की भर्ती होते ही आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत लगे पांच साल से कम अनुभव वाले इन कर्मचारियों हटाने को आदेश मिले तो कर्मचारी ने हंगामा शुरू कर दिया हैं Haryana News
कर्मचारियो का बडा झटका:
सीएम ने मांगा डाटा: कर्मचारियो की छटनी होने ही यह मामला सीएम के पास पहुंच गया ह। सीएम की ओर से सचिव कार्यालय ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों तथा सरकारी कंपनियों के प्रबंध निदेशक, मुख्य प्रशासक और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, मंडलायुक्त, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार, उपायुक्तों और एसडीएम से आउटसोर्सिंग नीति भाग-II के लगे कर्मचारियो की सूची मांगी है।Haryana News
सीएम ने दिया आश्वासन दिया: हालांकि सीएम की ओर से सभी विभागो की डिटेल मांगी गई तथा जितना संभव हो सके तो आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत लगे कर्मचारियो को बचाया जा सके।Haryana News