Haryana News: विभाग को चकमा देकर मोटा पैसा कमा रहे पटवारियो का अब गाज गिरने वाली है। राजस्व विभाग चंडीगढ हर हरियाण की तहसीलों में भ्रष्ट पटवारियों का पूरा डाटा तैयार करके जिला उपायुक्तों को भी सौंप दिया गया हैं।
जानिए किस जिले मे सबसे भ्रष्ट पटवारी: यूं तो पटवारी 90 फीसदी भ्रष्ट है। हरियाणा के राजस्व विभाग ने हरियाणा में प्रदेश भ्रष्ट पटवारियों को सुधारने योजना तैयार की है। इसी को लेकर राजस्व विभाग ने जिला वाईज जेब भर रहे पटवारियो के नाम मांगे गए है।
केथल सबसे आगे: बता दे कि हरियाणा राजस्व विभाग के अनुसार हरियाणा में कुल भ्रष्ट पटवारियों की संख्या 375 है। आंकडों के अनुसार सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी कैथल जिले में है। अकेले कैथल में भ्रष्ट पटवारियों की संख्या 47 दी गई है। जबकि दूसरे नंबर पर रोहतक व पानीपत है।
पचकूला सबसे पीछे: हरियाणा राजस्व विभाग के अनुसार हरियाणा में कुल भ्रष्ट पटवारियों की संख्या 370 से ज्यादा है। लेकिन सबसे कम भ्रष्ट पटवारी पंचकूला जिले में हैं। विभाग के अनुसार पंचकूला में एक भी भ्रष्ट पटवारी नहीं है।
सोनीपत में 41 भ्रष्ट पटवारी हैंI महेंद्रगढ़ में 36 भ्रष्ट पटवारी हैं, जिनमें से 20 ने सहायक रखे हुए हैं। गुरुग्राम में 26 पटवारियों में से 20 ने अपने सहायक रखे हुए हैं।
गिर सकती है गाज: लिस्ट के चलते अब इनकी जांच बैठाई जा रही है। विभाग अब मौका देख रहा है किसी तरह इनको पकडवाया जाते ताकि इनकों बाहर का रास्ता दिखाय जा सके।
पटवार एसोसिएशन ने रिपोर्ट पर जताया संदेह: इधर, राज्य सरकार की ओर से की जा रही इस कार्यवाही के संबंध में हरियाणा पटवार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा, “नहीं पता कि सरकार की ओर से यह आंकड़ा कहां से और किस आधार पर लिया गया है.
हालांकि उनके अनुसार यह संभव है कि खुफिया विभाग द्वारा सरकार को यह आंकड़ा दिया गया हो. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि संबंधित रिपोर्ट शत प्रतिशत सही हो.”