Haryana news: फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग को मिली बडी सफलता

फरीदाबाद में तीन से 40 हजार लेकर लिंग जांच की जाती है। जानिए कैसे पकडे गए
faridabad news

Haryana news: हरियाणा में अवैध रूप से भ्रूण लिंग की जांच करने का खेल खत्म नहीं हो रहा है। एक बार फिर हरियाणा के फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने बडे गिरोह का खुलासा करते हुए डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार कर लिया।

 

जानिए कैसे करते थे खेल: बता दे कि हरियाणा के फरीदाबाद नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ हरीश आर्य को मुख्यबीर से सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ में कई जगह अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच की जाती है। इतना ही इसके लिए मोटे पैसे लिए जा रहे हैं

मुखबिर की सुचना पर एक फर्जी ग्राह को अस्पताल में जांच कराने भेजा। एक दलाज ने उसे 30 हजार में सौदा पक्का कर लिया। 5 जाहर रूपए तुरंत सुंदरपाल के खाते में ऑनलाइन भेज दिए गए।

विभाग ने टीम तैयार कर एक गर्भवती महिला को 25 हजार रुपए देकर डॉ सुंदरपाल के पास भेजा। सुंदरपाल ने वहां से फोन किया तथा जांच के लिए महिला को मोहना रोड रेनड्यू अस्पताल में भेज दिया। जहां पर योगेश ने महिला का अल्ट्रासाउंड कराया।

जानिए कोन है डा सुदंर लाल: बता दे कि डॉ सुंदरपाल बल्लभगढ़ भगत सिंह कॉलोनी में चौहान क्लिनिक चलाता है। दूसरा आरोपी योगेश मोहना रोड रेनड्यू अस्पताल में काम करता है। Haryana news

 

गर्भवती महिला के साथ मौजूद टीम के सदस्य का इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ डॉ सुंदरपाल को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी डॉक्टर के पास से 25 हजार रूपए भी बरामद कर लिए हैं।

टीम ने दोनो को मोके पर काबू करने मशीने जब्त कर ​ली हैं। दोनों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।