Haryana News: दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने हरियाणा में डाला डेरा

Haryana News: भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं है। चाहे हो किसी तरह सरकार को चूना लगा रहे हो। हरियाणा के चरखी दादरी में दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम पिछले 52 घंटों से डेरा डाले हुए है।
बता दे सूचना के आधार पर राजधीनी दिल्ली से मंगलवार सुबह आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम हरियाणा के दादरी पहुंची थी। जैसे ही टीम पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। 22 सदस्यीय टीम ने माइनिंग कंपनी के कार्यालय समेत मालिकों के प्रतिष्ठानों और उनके रिश्तेदार के यहां चैकिंग की तथा काफी जगह रिकोर्ड खंगालां
बता दे कि मंगलवार सुबह 7 बजे से अटेला कलां जोन स्थित माइनिंग कंपनी में टीम पहुंची थी। जबकि वीरवार एक बर फिर सुबह चार गाड़ियों में सवार टीम ने चिड़िया रोड स्थित ऑयल मिल में दबिश दी। यहां पर जांच के बाद टीम मालिक के प्रतिष्ठान पर भी पहुंची।
सर्च अभियान जरूरी: बता दे कि दिल्ली से मंगलवार सुबह आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम हरियाणा आई थी। टीम माइनिंग कंपनी के कार्यालय समेत मालिकों के प्रतिष्ठानों और उनके रिश्तेदार के यहां भी पहुंची।
दो दिन डाला डेरा: बता दे कि मंगलवार सुबह से ही टीम अटेला कलां माइनिंग जोन में डेरा डाले हुए है। इतना ही नहीं वीरवार सुबह सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची आयकर विभाग की टीम ने एक ऑयल मिल में भी दबिश दे दी गई Haryana News