Haryana News: धारूहेड़ा से प्रयागराज जाएगी बस, घूमने का सुनहरा मोका

धारूहेड़ा से महाकुंभ जाने का धारूहेड़ा वासियो के लिए सुनहरा मौका है। 8 फरवरी को यहां से दो बसे रवाना होगी
दुनिया के सबसे बड़ा सांस्कृतिक व अध्यात्मिक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव
दुनिया के सबसे बड़ा सांस्कृतिक व अध्यात्मिक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव

मां वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा सेवा संघ की बैठक आयोजित
Haryana News :  महाकुंभ में संगग स्नान में जाने की तैयारियों लेकर को मां वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा सेवा संघ की बैठक शुक्रवार को संघ प्रधान राकेश सैनी की अगुवाई में हुई है। बैठक में धारूहेड़ा से प्रयागराज के लिए 8 फरवरी को दो बसों से रवाना होगी।

RAKESH

वहीं 10 फरवरी को वापिस लोटेंगे। बस बिजली बोर्ड कार्यालय के पास से सुबह 8 बजे रवाना होगी। Haryana News

जिसको उपचेयरमैन अजय जांगड व पार्षद मनीषा सैनी हरी झंडी​ दिखाकर रवाना करेंगे इस मौके पर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सोपी गई। इस मौके पर विरेंद्र खलियावास, श्याम सुदंर, बुल्लीराम, राजेंद्र अग्रवाल, राजेद्र, धीरज आदि मोजूद रहे।