Haryana New: एडीसी राहुल मोदी ने आउट ऑफ स्कूल (out of school) बच्चों का सर्वे करवाने के लिए शिक्षा विभाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि जिले में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष सर्वे अभियान चलाया जाएगा ताकि इन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
ADC ने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शैक्षणिक वर्ष 2026-27 में विशेष ट्रेनिंग सेंटर पर शिक्षा वालंटियर द्वारा पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय, खंड तथा जिला स्तर पर किये जाने सर्वे कार्य की गाइडलाइन जारी की गई है।
विभागों के अधिकारी सहित एसएमसी, पंचायत, आंगनवाड़ी वर्कर्स, नंबरदार, शिक्षा स्वयंसेवक तथा जिला के विभिन्न एनजीओ के माध्यम से सर्वे के दौरान सर्वेयर की सहायता करेंगें। उन्होंने कहा कि आउट ऑफ स्कूल (out of school) बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी अपनी भूमिका को पूरी लगन से निभाए।Haryana New
उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के एपीसी कृष्ण, उप अधीक्षक प्रदीप कुमार के मोबाइल नंबर 9416417326 तथा 8901922300 पर किसी भी आउट ऑफ स्कूल बच्चों की जानकारी देने के लिए कोई भी शिक्षक या अभिभावक सम्पर्क कर सकते हैं। एडीसी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूल स्तर पर 09 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
क्लस्टर स्तर पर 12 व 13 जनवरी, खंड स्तर पर 14 व 15 जनवरी तथा जिला स्तर पर 16 जनवरी से 19 जनवरी, 2026 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर नवाचार प्रक्रिया में यथासंभव प्रशासनिक सहायता दी जायेगी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा सहित खंड शिक्षा अधिकारी बावल, जाटूसाना, खोल, नाहड़ व रेवाड़ी तथा हयूमाना एनजीओ से रतिराम उपस्थित रहे।Haryana New

















