मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा सरकार देगी देसी गाय खरीदने पर 30 हजार रूपए सब्सिडी , CM सैनी ने किया ऐलान

On: May 27, 2025 4:24 PM
Follow Us:
Haryana News

 Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को रासायनिक खाद और कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से बचने की सलाह देते हुए प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें टिकाऊ कृषि की दिशा में आगे बढ़ना होगा. राज्य सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए एक देसी गाय की खरीद पर ₹30,000 तक की सब्सिडी दे रही है ताकि वे गो-आधारित जैविक तरीकों से खेती कर सकें. Haryana News

कुरुक्षेत्र में खुला 7वां राजकीय पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक
मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के गांव बिहोली में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने गांव के विकास के लिए ₹21 लाख की अतिरिक्त घोषणा भी की. यह पॉलीक्लिनिक ₹4.67 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है और यहां पैथोलॉजी, सर्जरी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

राज्य में तेजी से हो रहा है पशुपालन ढांचे का विस्तार
हरियाणा में अब तक 6 सरकारी पॉलीक्लिनिक सिरसा, जींद, रोहतक, भिवानी, सोनीपत और रेवाड़ी में हैं. कुरुक्षेत्र का यह सातवां पॉलीक्लिनिक बन गया है. इसके अलावा जिले में 49 पशु चिकित्सालय और 72 औषधालय संचालित हो रहे हैं. Haryana News

यह भी पढ़ें  Police Job: हरियाणा पुलिस में जल्द होगी 7310 पदों पर भर्ती

पशुओं की बढ़ती कीमत से पशु चिकित्सा सेवाएं और जरूरी
सीएम सैनी ने कहा कि आज दुधारू पशुओं की कीमत लाखों में पहुंच चुकी है. ऐसे में गरीब किसानों के लिए इनकी खरीद और देखभाल चुनौतीपूर्ण हो गई है. इसलिए सरकारी पशु चिकित्सा संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवश्यक हैं.

दूध उत्पादन में अग्रणी बना हरियाणा
हरियाणा देश में केवल 2.1% दुधारू पशु रखने के बावजूद 5.11% कुल दूध उत्पादन में योगदान देता है. वर्ष 2023-24 में राज्य ने 1.22 करोड़ टन दूध का उत्पादन किया. प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध उपलब्धता 1105 ग्राम है, जो राष्ट्रीय औसत (471 ग्राम) से 2.34 गुना अधिक है.

दूध उत्पादकों को सब्सिडी और छात्रवृत्ति
सामान्य उत्पादकों को ₹5/लीटर सब्सिडी
गरीब परिवारों को ₹10/लीटर सब्सिडी
सहकारी समितियों के मेधावी छात्रों को
कक्षा 10 में 80% से अधिक अंक पर ₹2,100
कक्षा 12 में ₹5,100 छात्रवृत्ति
10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, अब तक ₹4.40 करोड़ के 78 दावे निपटाए गए
पशु बीमा योजना से 15.90 लाख पशु लाभान्वित
‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना’ के तहत

यह भी पढ़ें  Rewari: शिव महापुराण कथा से पहले निकाली कलश यात्रा

 

बड़े पशु: ₹100-₹300
छोटे पशु (बकरी, भेड़, सूअर): ₹25
SC पशुपालकों के लिए बीमा निःशुल्क
अब तक 15.90 लाख पशु बीमित, ₹97.40 करोड़ के 24,576 दावे निपटाए जा चुके हैं. बीमित पशु की मृत्यु पर ₹1 लाख तक का मुआवजा दिया जाता है.
डेयरी इकाइयों पर भी सरकार दे रही भारी सब्सिडी
20 से 50 दुधारू पशुओं की यूनिट के लिए ब्याज सब्सिडी
2, 4 और 10 पशुओं की डेयरी इकाई पर 25% अनुदान
हरियाणा, साहीवाल, बेलाही नस्ल की देसी गायों पर
₹5,000 से ₹20,000 तक प्रोत्साहन राशि
अब तक 16,921 पशुपालक इस योजना से लाभान्वित हुए हैं
लाडवा में पिछली सरकार से ढाई गुना ज्यादा हुआ विकास
सीएम सैनी ने बताया कि लाडवा क्षेत्र में 2024 से अब तक ₹110 करोड़ के कार्य पूरे या प्रक्रियाधीन हैं.

यह भी पढ़ें  Haryana: IGU Rewari में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर करवाया हवन

पिछले 10 वर्षों में ₹794 करोड़ के विकास कार्य
कांग्रेस शासन में मात्र ₹310 करोड़
हर घर गृहिणी योजना के तहत 9240 परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 364 मकान बने, 249 निर्माणाधीन
कृषि मंत्री ने प्राकृतिक खेती के विस्तार पर दिया जोर
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि रासायनिक खेती से पर्यावरण, स्वास्थ्य और भूमि की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ा है. अब समय है कि हम प्राकृतिक खेती की ओर लौटें. उन्होंने बताया कि गुरुकुल परिसर में 180 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती की जा रही है जो किसानों के लिए आदर्श मॉडल बन चुका है.

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now