Haryana: इस हाईवे पर तीन जगह बनेंगे फ्लाइओवर, इतना करोड आएगा खर्च

highway flyover

Haryana: हरियाणा वासियों की बडी खुशी की खबर है। राजस्थाानी दिल्ली से सटे हरियाणा के NCR शहरों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हरियाणा सरकार नए फ्लाईओवर बनाने जा रही है। नए फ्लाईओवरों एक ओर जाम से निजात मिलेगी वही आवागमन भी सरल हो आसान होगा।

 

जानिए कितने करोड होगा खर्च: बता दे कि हरियाणा सरकार कीओर से गुरुग्राम-फरीदाबाद स्टेट हाईवे पर घाटा मोड़, खुशबू चौक डीएलएफ और पाली चौक क्रशर जो पर नए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।

 

इनके लिए DPR तैयार करने के लिए नियुक्त किए गए कंसल्टेंट ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है। इसमें कंसल्टेंट ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए इतनी जमीन जरूरत होगी।

 

इसी क्रम में अब PWD अधिकारियों ने कंसल्टेंट को तीनों जगहों पर कितनी जमीन की जरूरत होगी समेत अन्य जानकारियां लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैै

जानिए कहां कहां बनेगे ओवरब्रिज: फिलहाल हरियाणा सरकार की ओर से गुरुग्राम-फरीदाबाद स्टेट हाईवे पर वाहनों को आवाजाही में आसानी हो इसके लिए घाटा मोड़, खुशबू चौक डीएलएफ और पाली चौक क्रशर जोन के पास तीन नए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।

 

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात: बता दे इन तीनों जगहों पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य को लेकर कंसल्टेंट ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। उपरोक्त तीनों जगहों पर अंडरपास/ फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई गई है। इन स्थानो पर तीन नए ओवरब्रिज बनने पर लोगो को जाम से निजात मिल सकेगी।