Haryana: धारूहेड़ा कस्बे के गांव खरखडा की ढाणी में रात तीन चार वाहनों से आए बदमाशें ने एक युवक के घर आकर जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की। इतना ही जाते जाते घर के बार खडे वाहनों के शीशे तोड गए।
धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में खरखडा की ढाणी के रहने वाले देवराज ने बताया कि रात को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया वह दीपक भटसाणा बोल रहा हूं। पहले एक हत्या की थी अब तेरा नंबर है।
वह अपनी कार से धारूहेड़ा कार्यलय घर जाने लगा तो रास्ते मे पार्सवनाथ सिटी के पास तीन चार वाहनों में सवार हो आए युवको ने उसका पीछा किया।
वह झगडे से बचने के लिए चुपचाप अपने घर आ गया तथा उसके अपनी कार घर के बाहर खडी कर दी। रात को दीपक कई युवको लेकर मेरे आया तथा धमकी देते ही हुए फायरिंग की ।
इतना ही नही उसने घर के बार खडी गाडियो के शीशे तोड दिए। उसने रात के डायल 112 पर फोन किया जब तक वे वहां से फरार हो गए।
जांच अधिकरी एसआई अक्षय कुमार ने थाना जान से मारने की धमकी, तोडफोड के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फायरिंग का कोई सूबत नही मिला।