Haryana: हरियाणा में नशा तस्करों का पकडने के लिए उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल टीमों नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए जगह जगह छापे जा रहे है।
झुग्गी-झोपड़ियों में मिला इतना गांजा: इस कड़ी में भिवानी पुलिस की ओर से बवानीखेड़ा की झुग्गियों में सर्च अभियान चलाया गया। जब टीम झुग्गियों में पहुंची तो उनकी नींद उड गई। पुलिस ने कभी नही सोच था यहां पर इतना नशीला पदार्थ मिल सकता हे। Haryana
टीम ने एक युवक से 58 किलो 880 ग्राम गांजा बरामद किया। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरोटीम ने आरोपित को काबू कर लिया है।
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक रोहतक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। इसको रिमांड पर लिया गया है।
होगा बडा खुलासा: टीम ने बताय कि काबू किया आरापी पपोसा का रहने वाला रविदास है जो झुग्गी-झोपड़ी बवानीखेड़ा में गांजा बेचता था। टीम ने उसके 58 किलो 880 ग्राम गांजा बरामद किया