Haryana: जुआरियों का गढ बना धारूहेड़ा, 25 हजार नकदी के साथ 16 आरोपी चढे हत्थे

JUA

Haryana:  सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस (Rewari news) का एक बडी सफलता मिली है। कस्बे में जुआ खेलते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 25030 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यबीर से सूचना मिली थी आकेडा रोड पर तिरपाल की झोपडी बनाकर कुछ लोग ताश के पत्तो से पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। टीम ने रैड मारते हुए करके जुआ खेल रहे आरोपियों को काबू कर लिया है।

ये किए काबू: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उमाशंकर निवासी गांव झसई जिला फरुखाबाद यूपी, शिलु निवासी गांव कसगडा जिला कानपुर देहात यूपी, रविन्द्र निवासी गांव बाबरपुर अजीतमल जिला औरेया यूपी, समीर निवासी गांव भटवारा जिला बुलन्दशहर यूपी, सन्दीप गांव देवकली जिला सीतापुरी यूपी, पवन निवासी गांव खेलिया कलियानपुर जिला बुलन्दशहर यूपी,

 

रविन्द्र निवासी गांव हेडाहेडी जिला गुरुग्राम, सतपाल निवासी गांव खानपुर जिला गुरुग्राम, धर्मबीर निवासी गांव करमुखा जिला जालोन यूपी, परमेश्वरी निवासी गांव कुमारपुर जिला बरेली यूपी, प्रदीप, आशीष, जतिन, मैनपाल, मनोज, उग्रसेन निवासियान गांव लोकरी जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है।