हरियाणा के सीएम ने दी 2 हजार 24 करोड़ की 153 परियोजनाओं की सौगात, जानिए आपके शहर को क्या मिला

CM HR

Haryana News: भ्राजपा सरकार के राज में हरियाणा के प्रत्येक जिले में समान विकास हो रहा है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को दो हजार 24 करोड़ की सौगात दी। सीएम मनोहर लाल ने हिसार से वर्चुअली जुड़कर इन सभी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।Uni Product Strike: धरने पर बैठे तीन कर्मचारियों की बिगडी हालात ?

प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में सामान विकास करवा रही है। सीएम ने 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. शेष परियोजनाओं का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री, हरियाणा के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने अपने जिलों और क्षेत्रों में किया. सरकार के मुताबिक, इन परियोजनाओं में 1370 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं, 712 करोड़ रुपये की 71 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और उनका उद्घाटन किया गया है.

रेवाडी को मिली 176 करोड़ रुपए की ‘मनोहर’ सौगात दी

रेवाड़ी जिला की 1 परियोजना की अधारशिला रखी व 7 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें रेवाड़ी शहर के फाटक नंबर 3 व 59 पर 86 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखने सहित रेवाड़ी के कुंड-खोल-मंदौला मार्ग पर 42.7 करोड़ रुपए की लागत से करीब 19 किलोमीटर सडक़ व 46.19 करोड़ की लागत से रेवाड़ी शहांजापुर रोड का उद्घाटन भी किया जाएगा।Bhiwadi: आचार बनाने की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से डा.बनवारी लाल की उपस्थिति में पशुपालन विभाग की ओर से गांव गुरावड़ा में 34.76 करोड़ की लागत से, गांव निमोठ में 32.88 करोड़ रुपए की लागत से, गांव औलांत में 32.88 करोड़ की लागत से, गांव बवाना गुर्जर में 31.68 करोड़ की लागत से तथा गांव दड़ौली में 31.68 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवनों का उद्घाटन किया।

यमुनानगर जिले को मिली 15 करोड़ की सौगात

योजनाओं में करीब 5 करोड़ 33 लाख 31 हजार रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास किया. करीब 10 करोड़ 6 लाख 36 हजार रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन किया. यमुनानगर में करीब 2 करोड़ 62 लाख रुपये के माध्यम से फिरोजपुर से रसूल पुर तक नई सडक का निर्माण कार्य. जगाधरी के राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मल्टीपर्पस हॉल, 4 एसीआरएस, बास्केट बाल ग्राऊड, लडके व लड़कियों के लिए शौचालय तथा 4 सांईस हाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ. जगाधरी विधानसभा के ईस्माईलपुर में 6 करोड़ 36 हजार रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन व रानीपुर में बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन हुआ.

सोनीपत में बनेंगे मेट्रो कोच

सीएम ने कहा कि हरियाणा में नए रेल कोच बनाने का काम सोनीपत में शुरू हो गया है. यहां मेट्रो के लिए नए कोच भी बनाए जाएंगे. राज्य में 26 मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं. हमारी सरकार ने 2015 में यह संकल्प लिया था, जो अब पूरा होने जा रहा है. इन कॉलेजों से 700 से ज्यादा डॉक्टर मिलेंगे. इससे हम राज्य में डॉक्टरों की कमी को दूर कर सकेंगे.

पानीपत- सोनीपत की योजनाएं शामिल

इसके अलावा, लगभग 87 करोड़ से पानीपत शहर में 15 एमएलडी और 25 एमएलडी क्षमता के दो एसटीपी
लगभग 62 करोड़ से सोनीपत शहर में उपचारित अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग के लिए सीवरेज नेटवर्क का विस्तार
सोनीपत में लगभग 58 करोड़ से अपशिष्ट जल का उपचार
10 गांवों तक जल आपूर्ति योजना के विस्तार सहित अमृत योजना के तहत जल प्रणाली का उद्घाटन

गुरूग्राम को मिली 200 करोड का तोहफा

जिले को करीब 200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मिलीा इन योजनाओं में प्रमुख रूप से पंचगांव से फरुखनगर वाया जमालपुर 17 किलोमीटर सड़क व हेली मंडी से फरुखनगर 15 किलोमीटर सड़क निर्माण की योजनाएं शामिल है।मिक्सर प्लांट पर CM Flying Rewari की रेड, जानिए फिर क्या हुआ ?

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि पचगांव से फरुखनगर करीब 17 किलोमीटर वाया जमालपुर निर्माण, हेली मंडी से फरुखनगर करीब 15 किलोमीटर की सड़क 16 करोड, नौरंगपुर सरकारी विद्यालय, भवन चार करोड रुपए की लागत, मानेसर गांव में पीने के पानी की पाइपलाइन , मानेसर गांव में सीवर लाइन, मानेसर गांव की सड़कों पर करीब 28 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। नखडौला गांव में 3 एमएलडी का एसटीपी प्लांट लगाया जाएगा जिस पर करीब 10 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।