Haryana: HECTL के चीफ इंजीनियर सस्पेंड, अनिल विज उर्फ गब्बर का बड़ा एक्शन

Haryana: हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज उर्फ गब्बर हमेशा सुर्खियों रहे है। एक बार फिर हरियाणा के परिवहन व ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बड़ा एक्शन लिया है। गब्बर ने हरियाण के HECTL के चीफ इंजीनियर को तुंरत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बता दे कि 9 फरवरी, 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर-107 स्थित 220 केवी सबस्टेशन के 33 केवी जीआईएस में आग गई थी। इस की घटना के बाद मुख्य अभियंता अनिल कुमार के खिलाफ हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज उर्फ गब्बर कड़ा कदम उठाया है।
क्योंकि इस इस घटना के चलते गुरुग्राम के करीब 22 सोसाइटियों के साथ साथ कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। कई घंटे लोगो को परेशान रहना पडा था।
मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने इस घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को नहीं दी थी, जिस पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने तत्काल संज्ञान लिया। इसी को लेकर उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की गई।
बता दे उके निलंबन के बाद, अनिल कुमार को मुख्यालय पंचकूला बुला लिया गया है। बब्बर के इस आदेश वे विभाग में अफरा तफरी मच गई थी।