Haryana: हरियणा के जिला रेवाड़ी की यादव कल्याण सभा का 11वें वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह मौजूद रहे।
समाज में एकता नही: प्रतिभा समारोह में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कहा कि यादव समाज में राजनीतिक पार्टी नहीं होनी चाहिए, सही समाज वह तो समाज हित में सोचे। कल्याण सभा से कहना चाहूंगा कि कि मेरे से बड़े राव इंद्रजीत सिंह है, उनको भी निमंत्रण क्यों दिया जाए।
आए न आए समय अभाव हो तो दूसरा मेंटर है। लेकिन अपने समाज में जब तक हम एकता नहीं दिखाएंगे, समाज उत्थान नहीं होगा। हमारा दायित्व बनता है अपने समाज के प्रबुध जनों को पहले आमंत्रित करें।Haryana
मुझे विश्वा था भाजपा की होगी जीत :कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कहा कि भले ही सर्वे टीमों ने हरियाणा में भाजपा को हरा दिया जो, लेकिन हमें विश्वस था जीत हमारी होगी। इस बार सरकार में बीसी-बी का भी सबसे बड़ा योगदान है यह सरकार हमारे द्वारा बनाई गई है।
इतना ही नहीं हमारे द्वारा ही चलाई जाएगी। अहीरवाल ने विश्वास दिया है उनको पूरा किया जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों ने जो सरकार से उम्मीद की थी, वो उम्मीदें भी पूरी होगी। अहीरवालों में यादव समाज ही नहीं, 36 बिरादरी के समाज के लोग बैठे हैं। उनका भी काफी सहयेाग रहा है।