हरियाणा में फरवरी माह में बजट प्रस्तुत होना है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने बतौर वित्त मंत्री मंगलवार को हरियाणा के विज़न 2047 को साकार करने की दिशा में गुरुग्राम में आयोजित ‘प्री-बजट मंथन’ में सहभागिता करते हुए वित्त वर्ष 2026-27 के बजट के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए। Haryana Budget
पोर्टल का किया शुभारंभ: “मुख्यमंत्री ने AI आधारित हरियाणा बजट जनभागीदारी पोर्टल का किया शुभारंभ” बता दे कि पोर्टल पर हरियाणवी, हिंदी तथा अंग्रेजी तीनों भाषाओं में अपने सुझाव दिए जा सकते हैं, जिससे समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।Haryana Budget
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म हमारी पारदर्शिता, नागरिक सहभागिता तथा सहभागी शासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस वर्ष भी लगातार सेक्टरवार बैठकें आयोजित कर सभी हितधारकों से बजट संबंधी सुझाव लिए जाएंगे। हम प्रदेश के प्रत्येक परिवारजन से आह्वान करते हैं कि वे वित्त वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण में सक्रिय सहभागिता कर सशक्त और समृद्ध हरियाणा के निर्माण में अपना योगदान दें।Haryana Budget
इस अवसर पर टीम हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह , गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा तथा पटौदी विधायिका बिमला चौधरी जी उपस्थित रहे।

















