Haryana: नाबालिक साली को जीजा ने बनाया हवश का शिकार, जानिए केसे हुआ खुला राज ?

RAPE

Haryana : हरियाणा के पानीपत से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बिहार की रहने वाले एक नाबालिक के साथ सगे जीजा ने दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हुई तो मामले का पता चला।

 

बिहार के शेखपुरा से एक परिवार पानीपत में आया हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले 12 साल की एक लडकी को पेट दर्द हुआ। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जब वहां पर उसकी जांच की तो परिजनो के होश उड गएंHaryana

गर्भवती ​निकली नाबालिग: बता दे नाबलिक दो माह से गभवर्ती थी। परिजनों ने जब इस बारे जानकारी जुटाई तो पता चला कि नाबालिग को उसके सगे जीजा ने हवश का शिकार बनाया था।Haryana

फिलहाल हरियााण पुलिस ने मामला दर्ज करके उसे विहार मेंं रैफर ​दिया है। अब वहां पर बिहार पुलिस इसे दुष्कर्म को लेकर कार्रवाई करेगी।