Haryana: किसानो के हितों के दावे करने वाला सरकार किसानों के हकों को लेकर गंभीर नहीं है। रेवाड़ी में किसान लंबे समय भावांतर के पैसे, क्षतिपूर्ति के मुआवजे के लिए कार्योलयों के चक्कर काट रहे है। एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी हैं
बैठक में उत्तर प्रदेश की महिला प्रदेश अध्यक्ष आयुषी सिंधु तेवतिया और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र मोर, राजेंद्र कुमार गेरा उपस्थित रहे। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारियों ने कहा कि वह किसान मजदूर की लड़ाई लड़ते रहेंगे।Haryana
बैठक आयोजित कर सौंपा ज्ञापन:रेवाड़ी कि किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन चढूनी की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो रेवाड़ी में आंदोलन होगा।Haryana
मुआवजे के लिए भटक रहे किसान: बार बार चेतावनी को लेकर प्रशासन गंभीर नही हैं किसाान भावांतर के पैसे, क्षतिपूर्ति के पैसे पर भी चर्चा की गई। इसके बाद किसानों ने यूनियन के पदाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया।Haryana
15 दिन का अल्टीमेटम: किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि 15 दिन के अंदर मांग नहीं मानीं गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे। राष्ट्रीय टीम उनके साथ है । किसानो का कहना है अगर उनकी सुनवाई नहीं की तो नेशनल हाईवे-71 जाम करेंगे।Haryana
ये रहे मौजूद: इस मौके प्रधान समय सिंह, जगदीश गुर्जर, ममता कादयान, वेद सुल्तानियाराजवीर, राजेंद्र सिंह, राज सिंह, रवि प्रकाश, मुन्नी बूढ़पुर, नीलम मूंदड़ा, , योगेश, सुरेंद्र, शीशराम, लोकेश आदि किसान मौजूद थे।