Haryana: रेवाड़ी मॉडल टाउन स्थिन बाल भवन के ओपन थियेटर में बंजारा संस्था की ओर डेढ इंच ऊपर नामक नाटिका का मंचन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र यादव रहे। नाटक के माध्यम से कई ज्वलिंत मुद्दो पर नई सीख दी गई। Haryana
निर्मल वर्मा द्वारा लिखित एकल पात्र नाटक डेढ इंच ऊपर में फिल्म अभिनेता एवं वरिष्ठ रंगकर्मी विजय भाटोटिया ने अपने अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
नाटक में पात्र अपनी पत्नी की उदासीन एवं असामयिक मौत के कारण शराब पीना शुरू कर देता है । नाटक के लेखक द्वारा सटीक संवादों के माध्यम से एक व्यक्ति के जीवन के उस पड़ाव का वृत्तान्त दर्शाया गया है।Haryana
जो दिशाहीन हो पिछले पन्द्रह वर्षों से अपनी दिवंगत पत्नी के विश्वसनीयता या अविश्वसनीयता के कारणों को समझ नहीं पा रहा है। जिसके कारण गैस्टापी पुलिस ने उसे प्राण दण्ड दिया।Haryana
प्रस्तुत नाटक में वृद्धास्वथा उम्र में पत्नी के बिना जीवन की कशमकश से जूझने व उसके निजात पाने के लिए एक जगह (पब) का प्रयोग लेखक द्वारा बखूबी किया गया।Haryana
इसके बाद विक्रांत सैनी द्वारा लिखित एवं निर्देशित हरियावणी हास्य स्किट रिश्तों की दुकान ने समाज की उस कड़वी सच्चाई को उजागर किया, जहां रिश्ते दिल से नहीं, धन से जुड़ते हैं। इसमें दिखाया गया कि मां-बाप का प्यार, दोस्तों की दोस्ती और अन्य रिश्तों की गर्माहट भी तब तक बनी रहती है, जब तक आपके पास पैसा है।Haryana
इस अवसर पर समाजसेवी नवीन अरोड़ा, त्रिभुवन भटनागर, एडवोकेट विनय सैनी, विनोद शर्मा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।Haryana
आर्थिक स्थिति के बदलते ही ये रिश्ते कमजोर हो जाते हैं या खत्म हो जाते हैं। इस मौके पर सन्नी, गजानंद, गोविंद, देवेंद्र, अभिषेक, अंश ने दर्शकों को अपने अभिनय से खूब हंसाया।Haryana