Haryana: इस शहर में बनेगा 10 KM लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, 60000 वाहन चालकों को मिलेगी राहत
दिल्ली के पास बसे फरीदाबाद शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां बल्लभगढ़-सोहना रोड पर ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने जा रही है। इस सड़क मार्ग पर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा गया है

Haryana : हरियाणा में हरियाणा सरकार की ओर से सडकों को जाल बिछाया जा रहा है। इसी क्रम मे अब फरीदाबाद में स्थित बल्लभगढ़-सोहना रोड पर एक 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा है। इस ओवरब्रिज से हर दिन शहर में लगने वाले लंबे समय से जूझ रहे लोगों को जल्द ही राहत मिल सकेगी।
जानिए कैसा होगा ये फ्लाईओवर: बता दे करीब 10 किलोमीटर एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण का काम गुरुग्राम पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) को दिया गया है। इसका मकसद ट्रैफिक को सुगम बनाना है, ताकि लोग बिना जाम सामना करे आसानी से आवागमन कर सके।
बता दे कि सालों में कई Residence एरिया और इंडस्ट्रियल यूनिट्स की वजह से यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। सुबह शाम हर दिन जाम आम हो गया है। कम जगह व छोटी सडक के चलते वाहनो के दबाव से हर दिन जाम लगा रहता है। घंटों घंटो वाहन जाम में फसे रहते है।Haryana
मिंटो का सफर घंटों में: जाम के चलते वाहन चालक परेशान है। जहां पहले पांच मिनट में लोग अपने आसनी से से अपने निधारिर्त स्थान पर तक पहुंच जाते थे, अब ट्रैफिक के कारण उन्हें कई कई घंटे का वक्त लग रहा है।
बता ते कि इस स्थान पर जगह कम होने की वजह से फ्लाईओवर का निर्माण मौजूदा 30 मीटर चौड़ी सड़क के ऊपर किया जाएगा। सुरक्षा व उचाई लिए यहां पर खंभे और मजबूत बीम बनाई जाएगी। इतना ही वाहन चालको की सुविधा के दोनों तरफ 19 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाएगी, जो फ्लाईओवर को सपोर्ट करेगी।
क्या होगा फ्लाईओवर का असर?
बता से इस मार्ग से रोजान 60 हजार से अधिक वाहन गुजरते है। ऐसें फ्लाईओवर के बनने से हर रोज़ ट्रैफिक को जाम से राहत मिलेगी । सबसे अहम बता यह इस आवेब्रिज का उन लोगों को ज्यादा राहत देगा, जो रोज़ाना ऑफिस, स्कूल या कॉलेज जाने के लिए बल्लभगढ़-सोहना रोड से गुजरते हैं।