Haryana pension update: हरियाणा में कुंवारों के लिए खुशखबरी आई है। जींद जिले में एक संस्था ने कुंवारों के लिए विवाह की व्यवस्था की है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हरियाणा में 250 से अधिक स्थानों पर पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे
आपको बता दें कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जींद 7 सितंबर को युवाओं के विवाह एवं आपसी पसंद के लिए समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें अनेक युवा भाग लेंगे। इस सम्मेलन में देश-प्रदेश से अग्रवाल समाज के दर्जनों राष्ट्रीय नेता मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। परिचय सम्मेलन के लिए हरियाणा में 250 से अधिक स्थानों पर पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।Haryana pension update
जानिए कौन-कौन करवा सकता है पंजीकरण
रामधन जैन एवं सावर गर्ग ने बताया कि जिन घरों में विवाह के कुछ वर्षों बाद पति या पत्नी की अचानक मृत्यु हो जाती है या अवांछित कारणों से तलाक की घटना घट जाती है, वहां पुनर्विवाह का स्थाई समाधान भी परिचय सम्मेलन ही है। इन सभी आवश्यकताओं को देखते हुए जींद में इस विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

















