BREAKING NEWS
Golden Temple: गोल्डन टेंपल को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी, लिखा-पाइप में RDX भरकर धमाके करेंगे
Golden Temple: पंजाब के अमृतसर सà¥à¤¥à¤¿à¤² गोलà¥à¤¡à¤¨ टेंपल को तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह यह धमकी शिरोमणि गà¥à¤°à¥à¤¦à¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ पà¥à¤°à¤¬à¤‚धक कमेटी की ईमेल पर आई है।

Golden Temple: पंजाब के अमृतसर स्थिल गोल्डन टेंपल को तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह यह धमकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ईमेल पर आई है। ईमेल मं दावा किया गया कि पाइपों में आरडीएक्स भरकर मंदिर के अंदर धमाके किए जाएंगे। हालांकि सुरक्षा कारणों से मेल में लिखे गए शब्दों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। जांच के लिए डॉग और बम स्क्वायड पहुंचा।
वहीं एसजीपीसी और अमृतसर पुलिस भी अलर्ट पर है। बीएसएफ और पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। हर आने -जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले सोमवार और मंगलवा को भी मेल भेजकर गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी दी गई थी।