Election : Haryana में सिरसा के इतने बूथों की दोबारा होगी गिनती, जानिए क्यों ?

ELECTION HARYANA 2

Election:  हरियाणा में भले ही तीसरी बार भापजा ने सरकार बना ली हो, लेकिन विधानसभा के अक्टूबर माह में हुए चुनावों को एक बार फिर 9 बूथो की दोबारा वोटिंग की जाएगी। यह आदेश कांग्रेस पार्टी की​ शिकायत करने पर चुनाव आयोग के आदेश पर किया गया है।

बता दे अक्टूबर मे हुए विधानसभा चुनावों में रानियां हलके में कड़े मुकाबले में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने जीत हासिल की थी । जिसके मुकाबले में दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सर्व मित्र रहे जिनका अंतर 4191 वोटों का रहा ।

latter
कोर्ट में पहुंचा मामला: कम मतो से हुई जीत को लेकर उनका कहना है गिनती सही नही ​की गई है। सिरसा के रानियां विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज ने रानियां हल्का के कई बूथों की दोबारा से गिनती करवाने की अपील की थी। उनकी अपील को स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग के आदेश पर अब बूथों की ईवीएम की दोबारा गिनती की जाएगी।Election

9 से 13 तक करवानी होगी गिनती: इसके लिए ये भी आदेश दिए है उपायुक्त इस मतो की 9 से 13 जनवरी तक दोबारा से शिकायत कर्ता के सामने गिनती करवाई जाए। अब देखना यह है दूसरे नंबर का प्रत्याशी जीत दर्ज करवा सकेगा या नही।

 

हरियाणा में अक्टूबर में हुए विधानसभा के चुनावों में रानियां हलके से इनेलो व कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज का कड़ा मुकाबला हुआ था। इसमें इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला विजयी कुछ ही मतो से विजयी बने थे।

दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज व तीसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला रहे थे जबकि चौथे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी शीशपाल कंबोज रहे । अब विधानसभा के कई बूथो पर दोबारा गिनती होगी।