मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Earthquake: फिर दहला भारत, 10 दिनों में लगातार आ रहे भूंकप के झटके, विदशों में भी लोग थराये

On: February 27, 2025 9:51 AM
Follow Us:

Earthquake: भारत में लगातार 10 10 दिनों में लगातार आ रहे भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं सबस अहम बात यह है भारत के अलाव बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और चीन में भी झटकें महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि यह भूकंप गुरूवर सुबह 2.25 बजे असम के मोरीगांव में महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 रही और यह 16 किलोमीटर की गहराई पर आया था। एक बार फिर भारत में भूंकप दहल गया है।

 

लद्दाख में भी बुधवार को भूकंप से सब कुछ कांप उठा। यहां शाम को 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें  HTET बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन को लेकर मचा बवाल, 21 हजार के​ लिए केवल एक ही सेंटर

तेजी से बिगड रहा माहोल: बता दे कि कोलकाता में 25 फरवरी को 5.1 तीव्रता का तेज भूकंप आया। कोलकाता में आए भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में रहा। जबकि 23 फरवरी को हिमाचल प्रदेश मंडी में भी भूकंप आया था। यहां पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रहींं इससे पहले 17 फरवरी को बिहार के सिवान में भी भूकंप आया था। बार बार आ रहे भूंकप से लोगों में भय बना हुआ हैं Earthquake

जानिए क्यों आता है भूकंप?
भूकंप आने के पीछे यूं तो कई कारण हैं, जैसे ज्वालामुखी के उद्गार की स्थिति यानी जब ज्वालामुखी में विस्फोट होता है । इसके चलते गर्म मैग्मा बाहर की ओर निकलता है, इस स्थिति में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।Earthquake

यह भी पढ़ें  KUK Result 2025: हरियाणा की कुवि ने घोषित किए 12 परीक्षाओं के परिणाम, देखें पूरी जानकारी

जमीन के नीचे अगर किसी तरह का विस्फोट किया जाता है तो उस स्थिति में भी धरती में कंपन होता है और मानों ऐसा लगता है कि भूकंप आ रहा है।

भूकंप आने की सबसे आम और महत्वपूर्ण वजह है प्लेटों के बीच संचरण, टेक्टोनिक प्लेटों के बीच जब हलचल आता है तो भूकंप आता है। पृथ्वी की ऊपरी सतह कई छोटी-छोटी प्लेटों में बंटी हुई है, जिसमें यूरेशियन, भारतीय, अफ्रीकी, उत्तर अमेरिकी आदि प्लेटें शामिल हैं।

पड़ोसी देशों में झटके किए महसूस: बता कि आसाम में भूकंप के जोरदार झटके को पडोसी देशों ने भी महसूस किए गए हैं। आसाम में भूकंप सुबह करीब 2:25 बजे 16 किलोमीटर की गहराई पर आया था।Earthquake

यह भी पढ़ें  Rewari: Bhiwadi ड्यूटी पर गई महिला कर्मचारी लापता

असम में आए भूकंप के झटके बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और चीन में भी महसूस किए गए। इस भूकंप के झटके को कई अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार बार-बार भूकंप आने के पीछे की वजह धरती में प्लेटों के चलते आता है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now