पिछले साल से महंगा हुआ टैंडर, कूडे की समस्या बनी हुई है गंभीर
धारूहेड़ा: कूड़े की समस्या को लेकर सुखियों में रही धारूहेड़ा नपा (MCD Dharuhera) में इस बार समय पर टेंडर प्रकिया कर दी गई है। डोर डू डोर कूड़ा (garbage collection) उठाने के लिए इस बार 1.48 करोड रुपये की राशि खर्च की जाएगी। पिछले साल दिया गया टैंडर 7 फरवरी को खत्म हो जाएगा। इसी माह 8 फरवरी से नई एजेसी कार्य शुरू कर देगी।Rewari News: मुंहखुर से बचाव को लेकर अभियान शुरू, जानिए सोमवार को कहां होगा टीकाकरण
पिछले बार लेट हुआ टेंडर: पिछले साल सहीं समय पर कूडा उठाने के लिए टेंडर (tender ) नहीं हुआ था। ऐसे में लोगो को काफी परेशानी झेलनी पडी थी। इस बार कूडा उठाने के टेंडर के खत्म होने से पहले ही सारी प्रकिया करते हुए नया टैडर दे दिया है। बता दे कूडे की समस्या धारूहेडा के लिए बडी गंभीर बनी हुई है। इसको लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन व नपा में हगांमा हो चुका है।
गरीब नगर में बनेगा डिस्पोजल सेंटर: कस्बे से निकलने वाले कूडे का (Garib nager Dharuhera) गरीब नगर मे एकत्रित कर वहीं पर (Disposal center) डिस्पोजल किया जाएगा। इस बार नियमित कूडे का उठान हो सके, इसके लिए ज्यादा वाहन लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं रोजाना मोनिटरिंग की जाएगी ताकि लोगो को कूडा उठान को लेकर परेशान नही होना पडे।Hisar से Rewari जाने वाले ये ट्रेने 5 दिन के लिए रद्द, इनके संचालन में किया बदलाव, फटाफटे पढे पूरी जानकारी ?
पिछले साल से महंगा है टैंडर: नपा की ओर से पिछले दिए गए टैंडर से इस बार टेंडर हुआ है। आबादी बढने, घरो की संख्या बढने, 13 कालोनियों नियमित होने से इस बार कूडा पिछली साल से ज्यादा एकत्रित होगा। इसी के चलते इस बार टेंडर पिछले साल से ज्यादा महंगा हुआ है। पिछले साल लगभग 20 से 21 टन प्रतिदिन कूडा उठाने पर टेंडर दिया गया था। लेकिन इस साल कूडा 23 से 24 टन प्रतिदिन माना जा रहा है। देखना यह है इस बार कूडा उठाने वाली एजेंसी से कितनी राहत मिलेगी।
—-
डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए 1.48 करोड रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कूडे उठान को लेकर कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।-प्रवीण, सचिव, नगर पालिका धारूहेड़ा