मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Hotel Raid: होटल में चल रहा था गंदा काम, 4 लड़कियों संग थे लड़के, पुलिस ने मारी रेड

On: May 21, 2025 7:11 AM
Follow Us:
video

Hotel Raid: जींद के नरवाना के हिसार रोड पर होटल पर छापेमारी कर महिला थाना पुलिस तथा शहर थाना नरवाना की संयुक्त टीम ने चार महिलाओं समेत पांच लोगों को काबू किया है। जबकि होटल मालिक भाग निकलने मे कामयाब हो गया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़ी गई चार महिलओं समेत छह लोगों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

महिला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नरवाना के हिसार रोड पर किंग होटल एंड रेस्टोरेंट का मालिक प्रवीन होटी की आड में वेश्यावृति का धंधा किया जाता है। जिसके लिए बाहर से लडकियां लाई जाती हैं।

यह भी पढ़ें  PNB Update: पंजाब नेशनल खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ने सभी ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा

सूचना के आधार पर महिला थाना प्रभारी मोनिका के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें शहर थाना नरवाना के पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया। योजना के आधार पर छापामार टीम ने बोगस ग्राहक बना होटल में भेजा।

पुलिस को देख कर काउंटर पर बैठा व्यक्ति पिछले रास्ते से भाग निकला

काउंटर पर बैठे होटल मालिक ने रेट तय के बाद 500 रुपये ले लिए। बोगस ग्राहक से इशारा मिलते ही फिल्डिंग लगाए बैठी टीम ने होटल मेे छापा मारा। पुलिस को देख कर काउंटर पर बैठा व्यक्ति उठ कर पिछले रास्ते से भाग निकला। जिसकी पहचान होटल मालिक प्रवीण के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें  Political News Haryana: 26 साल बाद पूर्व मंत्री जगदीश यादव को 'राजयोग' के संकेत, राजयोग टिकट योग पर भारी

तलाशी के दौरान कमरे में एक महिला तथा युवक आपत्तिजनक हालात में पाए गए। युवक की पहचान गांव भिखेवाला निवासी युवक तथा यूपी निवासी महिला के रूप में हुई। जबकि दूसरे कमरे में तीन महिलाएं और मिली।

जिनमें दो दिल्ली, एक महिला पंजाब की रहने वाली है।

तलाशी के दौरान होटल के काउंटर से पांच सौ के नंबरी नोट भी बरामद हुए। जो छापामार टीम द्वारा बोगस ग्राहक को दिए गए थे। है। शहर थाना नरवाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने होटल मालिक प्रवीण, कमरे में आपत्तिजनक हालात में मिले युवक तथा चारों महिलाओं के खिलाफ वेश्यावृति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  Strike in Haryana: हड़ताल पर रहेंगे हरियाणा के सरकारी डॉक्टर, फिर चरमरा सकतीं हैं स्वास्थ्य सेवाएं

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now