Dharuhera: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए जनहित कल्याण समिति द्वारा रविवार को व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत टीम ने अंबेडरपार्क व अन्य सावर्जनिक स्थलों पर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्षकृष्ण कांत पांडेय ने कहा कि बदलते पर्यावरण और जलवायु संकट को देखते हुए हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ले।Dharuhera
उन्होंने बताया कि संस्था का लक्ष्य अगले एक महीने में जिलेभर में 1000 से ज्यादा पौधे लगाने का है, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस मौक पर भूपेंद्र, हरिनाथ, संजय, बृजकिशोर, मुन्ना, राजेंद्र, रवि, लालू व सचिन आदि मौजूद रहेंं।Dharuhera

















