Dharuhera news: धारूहेडा .शनिवार को सुबह 5 बजे धारूहेंडा से बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान पदयात्रा लगातार तीसरे साल निकाली गई। भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से सराबोर ये यात्रा सोहना रोड मंदिर से प्रारंभ होकर बाबा खाटू श्याम श्याम मंदिर तक करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए रवाना हुई।
बाबा श्याम की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना और महाआरती के साथ हुआ। इस अवसर पर बाबा की आरती कर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।
आकर्षण तब रहा जब स्वयं हाथों में निशान ध्वज लेकर आम भक्त पैदल चले। शंख, ढोल बजाकर और डीजे पर बजते भक्तिमय भजनों के बीच प्रमुख मार्गों से गुजरी।
जगह जगह सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया। श्रद्धालुओं के लिए फलाहार और जलपान की व्यवस्था की गई। 200 किलोमीटर की पद यात्रा खाटू श्याम मंदिर पहुंचेंगे, जहां बाबा को निशान अर्पित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की जाएगी। पद यात्रा में दीपक यादव, मनोज, दिनेश, संदीप, भूपेंद्र सहित 15 श्रद्धालू शामिल है l

















