मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट पर दिल्ली, कई इलाकों के बदले रूट,यहां पढें ट्रैफिक एडवाइजरी

On: January 25, 2026 9:36 PM
Follow Us:
republic-day-

दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब राजधानी को सिर्फ परेड की सुबह का इंतजार है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राजधानी के संवेदनशील इलाकों समेत परेड रूट और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले मार्गों की जानकारी जरूर ले लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

इन रास्तों से बचकर निकले

  • 25 जनवरी की शाम 6 बजे परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी यातायात को अनुमति नहीं होगी.
  • 25 जनवरी की रात 10 बजे से रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी.
  • 26 जनवरी सुबह 9: 15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक सी-हेक्सागन-इंडिया गेट यातायात के लिए बंद रहेगा.
  • 26 जनवरी सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बी एस जेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी.
  • ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सड़क उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वह ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुरूप ही अपनी यात्रा की योजना बनाए. सुविधा के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड मार्ग से बचे.
यह भी पढ़ें  Delhi News: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर! 8 नवंबर को लगेगी लोक अदालत, ट्रैफिक चालानों पर भारी छूट का मौका

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ और पूरे परेड रूट पर लगभग 4000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो परेड की समय-सारिणी के अनुसार यातायात को नियंत्रित करेंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए करीब 30 हजार पुलिसकर्मियों और 70 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियों की तैनाती की गई है। परेड देखने आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग और आवाजाही के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित किया जा सके।

यह भी पढ़ें  Indian Railways: यात्रियो की हुई चांदी, रेवाड़ी-रींगस, जयपुर-भिवानी रूट पर चलाई स्पेशल ट्रेने, यहां जानिए शेडयूल

डीसीपी ट्रैफिक राजीव कुमार रावल ने बताया कि इस बार परेड देखने वालों के लिए QR पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पार्किंग पास के पीछे दिए गए QR कोड को स्कैन करने पर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल में ट्रैफिक रूट का एनीमेटेड वीडियो खुल जाएगा, जिससे वह तय रास्तों का पालन करते हुए सीधे पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति गूगल मैप पर अपनी पार्किंग का नाम सर्च करता है, तो उसे स्वतः उन मार्गों से बचाते हुए पार्किंग तक पहुंचने का रास्ता दिखाया जाएगा, जो परेड के कारण बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें  Rewari crime: फोन हैक करके 10 लाख रूपए की ठगी करने वाला Gurugram से काबू

सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। परेड ड्यूटी में तैनात कुछ जवान विशेष AI चश्मे पहनेंगे, जिनमें हजारों अपराधियों का डाटा फीड किया गया है। किसी संदिग्ध व्यक्ति के सामने आते ही उसकी जानकारी तुरंत सामने आ जाएगी। दिल्ली पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर जाने से बचें।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now