Delhi News: पुलिस को मिली बडी सफलता, अंतरराष्ट्रीय फर्जी पासपोर्ट रैकेट गिरोह का भंडाफोड़

international fake passport racket

Delhi News: दिल्ली पुलिस को एक बडी सफलता मिली हैं। टीम ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फर्जी पासपोर्ट रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इतना नही दिल्ली पुलिस ने 13 बांग्लादेशी नागरिकों समेत 42 लोगों को काबू की किया हैं  international fake passport racket

 

पुलिस उपायुक्त (IGI) उषा रंगनानी ने बताया कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फर्जी पासपोर्ट रैकेट गिरोह सक्रिय था। टीम की ओर से हिरासत में लिए गए लोगों में से 23 एजेंट के तौर पर जबकि जबकि बाकी यात्री थे।Delhi News

 

 

दलालों की चांदी: सबसे अहम बात है इस तरह के गिरोह को दलालों के माध्यम से मोटी रकम ​मिलती है तो आसानी से पासपोर्ट बनवा देते हैं इतना ज्यादा इनक्वारी होने के बावजूद फजी पार्सपोर्ट जारी हो रहे है। ये कोई नया खेल है बस फर्क इतना है इनके बारे में किसी को पता नही चलता है।Delhi News

 

बता दे ये गिरोह ये सिंडिकेट, जिनमें अक्सर पड़ोसी देशों के विदेशी नागरिक शामिल होते हैं। ये भारत की खुली सीमाओं का फायदा उठाकर देश में प्रवेश करते हैं। फिर इस तरह के गिरोह के सहयोग से जाली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लेते हैं। international fake passport racket

 

हुआ बडा खुलासा: बता दे हाल मे काबू किए गए आरोपियो में चार लोग म्यांमार से, तीन नेपाल से और एक अफगानिस्तान से है। सभी आरोपित अवैध रूप से विभिन्न सीमाओं के माध्यम से भारत में घुसे । उसके बाद इन लोगो ने फर्जी पार्टपोर्ट बनाने वाले गिरोह से पासपोर्ट बनवा लिए।Delhi News