Delhi News: राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। ट्रैफिक पुलिस ने NSP से रोहिणी हेलीपोर्ट तक जाने वाले 12KM लंबे रास्ते को सिग्नल -फ्री बनाने की योजना शुरु कर दी है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत 13 ट्रैफिक सिग्नल बंद किए जाएंगे। इनकी जगह 25 यू-टर्न बनाए जाएंगे। इनमें से 10 यू-टर्न भारी वाहनों के लिए अनुकूल होंगे।
लिया गया यह फैसला
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मोनिक भारद्वाज के अनुसार हकीकत नगर से किंग्स -वे कैंप कॉरिडोर पर यू-टर्न मॉडल के अच्छे रिजल्ट मिले है। इससे ट्रैफिक जाम कम हुआ और आवाजाही बेहतर हुई है। इसी तरह अब NSP से रोहिणी हेलीपोर्ट तक रास्ता भी सिग्नल फ्री किया जाएगा। अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे दिल्ली के अन्य भीड़ वाले इलाकों में लागू किया जाएगा।
यह सिग्नल होंगे बंद
इस योजना में NSP, कोहाट, आशियाना चौक, मधुबन चौक, अग्निशमन सेवा प्रशिक्षण केंद्र, साई बाबा चौक, हिमालयन स्कूल, गीतारत्न स्कूल, बैंक मोड़, सेक्टर- 24, सेक्टर- 25, अशोक चौक और पंसाली चौक जैसे 13 ट्रैफिक सिग्नल बंद होंगे। इनमें से कुछ सिग्नल जैसे रिठाला मेट्रो स्टेशन, राजीव गांधी कैंसर अस्पताल और रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन के पास के सिग्नल पहले ही बंद किए जा चुके हैं।
यह चौराहें होंगे बंद
मधुबन चौराहा
साई बाबा चौराहा
पंसाली चौराहा
अशोक चौक
















