मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Delhi News: दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज, इस रोड पर बंद होंगे 13 ट्रैफिक सिग्नल

On: July 21, 2025 10:02 AM
Follow Us:
Delhi News: Good news for Delhiites, 13 traffic signals will be closed on this road

Delhi News: राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। ट्रैफिक पुलिस ने NSP से रोहिणी हेलीपोर्ट तक जाने वाले 12KM लंबे रास्ते को सिग्नल -फ्री बनाने की योजना शुरु कर दी है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत 13 ट्रैफिक सिग्नल बंद किए जाएंगे। इनकी जगह 25 यू-टर्न बनाए जाएंगे। इनमें से 10 यू-टर्न भारी वाहनों के लिए अनुकूल होंगे।

लिया गया यह फैसला
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मोनिक भारद्वाज के अनुसार हकीकत नगर से किंग्स -वे कैंप कॉरिडोर पर यू-टर्न मॉडल के अच्छे रिजल्ट मिले है। इससे ट्रैफिक जाम कम हुआ और आवाजाही बेहतर हुई है। इसी तरह अब NSP से रोहिणी हेलीपोर्ट तक रास्ता भी सिग्नल फ्री किया जाएगा। अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे दिल्ली के अन्य भीड़ वाले इलाकों में लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Govt School Holidays: स्कूली बच्चों की हुई मौज, 15 दिन आगे बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां

यह सिग्नल होंगे बंद
इस योजना में NSP, कोहाट, आशियाना चौक, मधुबन चौक, अग्निशमन सेवा प्रशिक्षण केंद्र, साई बाबा चौक, हिमालयन स्कूल, गीतारत्न स्कूल, बैंक मोड़, सेक्टर- 24, सेक्टर- 25, अशोक चौक और पंसाली चौक जैसे 13 ट्रैफिक सिग्नल बंद होंगे। इनमें से कुछ सिग्नल जैसे रिठाला मेट्रो स्टेशन, राजीव गांधी कैंसर अस्पताल और रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन के पास के सिग्नल पहले ही बंद किए जा चुके हैं।

यह चौराहें होंगे बंद
मधुबन चौराहा
साई बाबा चौराहा
पंसाली चौराहा
अशोक चौक

यह भी पढ़ें  Murder: हरियाणा के रेवाड़ी में युवक की पीट पीट कर हत्या, मारने वालो की वीडियों वायरल

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now