मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Delhi Cyber ​​Crime: ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसे कई लोग, दिल्ली से साइबर गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

On: December 14, 2025 10:56 AM
Follow Us:
Delhi Cyber ​​Crime ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसे कई लोग, दिल्ली से साइबर गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

Delhi Cyber ​​Crime: दिल्ली के मध्य जिले में दरियागंज (Daryaganj ) थाना पुलिस ने साइबर ठगी (Cyber Crime) से जुड़े एक गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भजनपुरा (Bhajanpura) निवासी जुनैद परवेज (Junaid Parvez) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब सत्रह लाख रुपये से ज्यादा की ठगी के लिए उसके बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह में शामिल बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में 550 डॉक्टरों की भर्ती जल्द, मरीजों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा मिलेगी

मध्य जिले के उपायुक्त ने बताया कि साइबर अपराधों (Cyber Crime) पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दरियागंज (Daryaganj ) थाना पुलिस ने एक संगठित साइबर ठगी (Cyber Crime) गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की पड़ताल की गई। इसमें सामने आया कि दरियागंज (Daryaganj ) में मौजूद एक म्यूल बैंक खाते का इस्तेमाल कई लोगों से ठगी गई रकम को मंगाने और जमा करने के लिए किया जा रहा था।Delhi Cyber ​​Crime

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: NGT के नियमों की खुलेआम उड़ रही हैं धज्जियां, खुलेआम जलाया जा रहा कूड़ा ?

एक पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि फर्जी निवेश और स्टॉक ट्रेडिंग ऐप (Stock Trading App) के नाम पर उससे दो लाख सत्तावन हजार रुपये की ठगी की गई। आगे जांच करने पर पुलिस को पता चला कि यही बैंक खाता तीन और साइबर ठगी (Cyber Crime) के मामलों में भी इस्तेमाल हुआ था। इस तरह कुल मिलाकर सत्रह लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की रकम इसी खाते में डाली गई थी।

जांच के दौरान पुलिस ने बैंक खाते के मालिक की पहचान जुनैद परवेज (Junaid Parvez) के रूप में की। इसके बाद तकनीकी निगरानी की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने सह आरोपी मुस्तफाबाद निवासी हमद आरिश के कहने पर अपने खाते में ठगी की रकम मंगवाई और बाद में चेक के जरिए पैसे निकाल लिए। फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।Delhi Cyber ​​Crime

यह भी पढ़ें  Haryana: शिक्षकों पर दबाव का पहाड़! क्या अधूरी तैयारी के बावजूद अच्छे अंक संभव हैं?

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now