Rewari: जौनावास विद्यु​त निगम में खुला दरबार आज

निगम की ओर से मुनादी भी करवाई गई ताकि लोग दरबार में आए
BIJLI OPEN DARBAR

Rewari: बिजली निगग धारूहेड़ा की ओर निगम कार्यालय जोनावास में 16 जनवरी यानि गुरूवार को व धारूहेड़ा में 17 जनवरी यानि शुक्रवार को खुला दरबार लगाया जाएगा।इस दरबार में केवल जौनावास निगम से जुडे गांवों के उपभोक्ता ही आए।

निगम के एसडीओ आशिश मित्तल ने बताया कि इस मौके पर बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि समस्याएं का मौके पर समाधान किया जाएगा।

निगम की ओर से मुनादी भी करवाई गई ताकि लोग दरबार में आए तथा उनकी समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जा सके। खुले दरबार में धारूहेड़ा के एक्सईन धमेंद्र रूहिल, नगरपालिका धारूहेड़ा के चेयरमैन कंवर सिंह यादव, सीटी 2 रेवाड़ी के एसडीओ व लेखाकार मौजूद रहेंगे।