सावधान: हरियाणा में ये National High रहेगा बंद, पुलिस ने जारी की एडवाईजरी

TRAFIC ADVISORY

पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के चलते किया हाइवे डायवर्ट
National High: हरियाणा के पलवल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार का आ रहे है। इसी के चलते एक अक्टूबर को पलवल में आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना दिखाई दे रहा है। प्रशास ने जाम से बचने के लिए ट्राफिक एडवाइजरी जारी की है।National High

वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रहेगा बंद

सावधान: हरियाणा में ये हाइवे रहेगा बंद, पुलिस ने जारी की एडवाईजरी
सावधान: हरियाणा में ये हाइवे रहेगा बंद, पुलिस ने जारी की एडवाईजरी

पुलिस ने बताया कि PM Modi  रैली के चलते कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन रूट डायवर्ट कर दिए है। मोदी रैली के चलते नेशनल हाईवे-19 पर सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी व छोटे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

इस रूट का करे यूज

पुलिस ने बताया कि 1 अक्टूबर सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक जिला पलवल की सीमा में सभी प्रकार के भारी एवं छोटे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।National High

आमजन लोग नेशनल हाईवे-19 का इस्तेमाल करने बचें। उन्होंने बताया कि जरूरी होने पर आम नागरिकों व वाहन चालकों की सुविधा के लिए पलवल पुलिस ने रूट डायवर्ट किए है।