Rewari News: धारूहेड़ा के विद्युत निगम कार्यालय पर जडथल ग्रामीणों ने तीन माह से जर्जर केवल नहीं बदलने के आरोप में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि केवल में बार-बार आग लगने से न केवल बिजली बाधित हो रही है बल्कि उनके उपकरण भी फुक रहे है।
ग्रामीण रवि, विजय, सचिन, धर्मवीर, कपिल, जगमाल, बलवीर, मामराज, गोपी, हरपाल आदि ने बताया कि मार्च माह में एसडीओ को लिखित शिकायत दी गई थी उन्होंने आश्चासन दिया था कि एक सप्ताह के दौरान केवल को बदल दिया जाएगा।
लेकिन दो माह से ज्यादा समय होने पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई है रात को फिर से केवल में आग लग गई तथा घरों के उपकरण फुक गए। परेशान होकर लोग व महिलाये निगम कार्यालय पहुंची तथा जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द केबल को बदलवाने की मांग की है। एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि मेरे सामने यह समस्या अभी आई है इसका जल्दी समाधान करवा दिया जाएगा।















