Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के इन रूटों पर नही जाएगी बस, आदेश जारी

Haryana Roadways: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने बड़ा कदम उठाया है. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर रोडवेज प्रशासन ने पंजाब बॉर्डर और कटरा रूट की सभी बसों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया फैसला
कैथल रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट, अमृतसर और कटरा के लिए चलाई जा रही बस सेवाएं आगामी आदेशों तक बंद कर दी गई हैं. सरकारी निर्देश के अनुसार इन संवेदनशील रूटों पर सुरक्षा कारणों से यात्रा को रोका गया है. एक दिन पहले भेजी गई बसें जालंधर से वापस बुला ली गई हैं. Haryana Roadways
इन रूटों पर एक-एक बस होती थी संचालित
हरियाणा रोडवेज कैथल से पठानकोट, अमृतसर, कटरा के लिए प्रत्येक रूट पर एक-एक बस का संचालन करती थी. लेकिन अब ये सभी बसें मुख्यालय से मिले निर्देशों तक नहीं चलेंगी.
कैथल रोडवेज GM का बयान
कैथल रोडवेज के महाप्रबंधक कमलजीत चहल ने बताया कि “उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार तीनों बस सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. पंजाब के अन्य जिलों के लिए बसें सामान्य रूप से चल रही हैं.”
चंडीगढ़ व पंजाब की अन्य रूटों पर आंशिक रोक
डिपो के एक अन्य महाप्रबंधक विक्रम कांबोज ने बताया कि “कटरा रूट के बाद अब चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ सीमावर्ती इलाकों के लिए भी बसों को अस्थायी रूप से रोका गया है. अभी केवल अंबाला तक ही बसें चलाई जा रही हैं.” Haryana Roadways