BREAKING NEWSHARYANA

हरियाणा के Sonipat के 36 गांवों में अवैध कबजाधारियों पर चलेगा बुलडोलर

एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 8 मार्च तक सभी अवैध कब्जे हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

Sonipat : हरियाणा के सोनीपत जिले (Sonipat District) के गोहाना उपमंडल में 30 से ज्यादा गांवों के लोगों की (Tension)टेंशन बढ़ गई है. High Court  आदेश पर में अवैध कब्जों धारको पर बुलडोजर (Bulldozers)  कार्रवाई करने का फैसला लिया है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने 36 गांवों से अवैध कब्जे हटाने के आदेश दिए है।

 

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

इन गांवों में होगी कार्रवाई

  • गढ़ी सराय नामदार खां
  • बड़ौतासिवाना
  • कथूरा
  • कैलाना खास
  • शामड़ी सिसान
  • शामड़ी लोहचब
  • शामड़ी
  • रभड़ा
  • माहरा
  • ठसका
  • मिर्जापुर खेड़ी
  • मोई हुड्डा, मदीना
  • नूरण खेड़ा
  • गंगाना
  • घड़वाल
  • रिंढाना
  • बरोदा
  • कासंडी
  • चिड़ाना
  • भंडेरी
  • जसराणा
  • छिछड़ाना

लोगों में मचा हड़कंप: प्रशासन के इस आदेश से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है. कई गांवों में अवैध जमीन पर रिहायशी मकान बनाए गए हैं. ऐसे में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच टकराव होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, प्रशासन ने भी पूरी फोर्स के साथ अवैध कब्जे हटाने की तैयारियां की हुई है.

कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त: गोहाना एसडीएम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई है. प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 8 मार्च तक सभी अवैध कब्जे हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button