मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking news: बांद्रा टर्मिनस से रेवाड़ी होते हुए भिवानी तक चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन

On: January 23, 2026 7:51 AM
Follow Us:
Haryana News: ग्रामीण और शहरी खिलाड़ियों को संसद खेल महोत्सव में बराबर मौका कैसे मिलेगा?

Breaking news: रेवाड़ी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस से भिवानी तक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा शुरू की गई है। यह ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन से होकर आवागमन करेगी, जिससे दक्षिण और पश्चिम भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह सेवा विशेष रूप से प्रवासी यात्रियों और व्यापारिक आवागमन को ध्यान में रखकर शुरू की गई है।

• बांद्रा टर्मिनस–भिवानी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
• रेवाड़ी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव
• प्रवासी और लंबी दूरी के यात्रियों को राहत

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शुरु हुई क्वालिटी इंस्पेक्शन, 7 HCS अधिकारियों की टीम गठित

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस से भिवानी के लिए 28 जनवरी तथा 4, 11 और 25 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर बोरीवली, पालघर, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजय नगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ होते हुए अगले दिन सुबह भिवानी पहुंचेगी। रेवाड़ी स्टेशन पर यह ट्रेन निर्धारित ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना होगी।

• ट्रेन संख्या 09006 भिवानी से बांद्रा टर्मिनस के लिए वापसी में चलेगी
• रेवाड़ी से मुंबई दिशा में सीधी कनेक्टिविटी

यह भी पढ़ें  Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बनाएगी आपको लखपति, जानें क्या है पूरी स्कीम

वापसी में ट्रेन संख्या 09006 भिवानी से 29 जनवरी तथा 5, 12, 19 और 26 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार दोपहर बाद भिवानी से रवाना होकर चर्खीदादरी, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर और किशनगढ़ सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम को बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस विशेष रेल सेवा से रेवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को मुंबई और राजस्थान के कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। इससे रेलवे नेटवर्क पर दबाव भी कम होगा और यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now