धारूहेड़ा: धारूहेड़ा नपा में इस बार पार्षद चुनावों को लेकर ओर नए वार्ड बढाए जाने है। वार्ड बंदी के लिए आयुक्त की ओर से नई कमेटी गठित कर दी गई है। फिलहाल यहां पर 17 वार्ड ही है । नपा स्थापना के बाद से चुनावो को लेकर पिछले 11 साल से वार्ड बंदी नहीं हुई हैं। जबकि 10 हजार से ज्यादा मतदाता बढ चुके है।Breaking News
बता दे धारूहेड़ा में पंचायत को 2008 में नपा की स्थापना की गई थी। पहले बार हुए चुनाव में 9560 मतदाता थ तथा 13 वार्डा पर चुनाव करवाए गए थे। इसके बाद 2014 में चुनावों के लिए 2014 में वार्ड बंदी हुई। 2014 में 19456 मतदाता थे जिसके चलते यहां पर 17 वार्ड बनाए गए थे। लेकिन तीसरी बार 2020 में चुनाव हुए लेकिन काई वार्ड बंदी नहीं गई जबकि मतदाताओ की संख्यचा 22018 हो गई थी। अब 2026 में चुनाव होने की संभावना है। फिलहाल मतदाताओ की संख्या 26 हजार से ज्यादा हो चुकी है इसी के को लेकर अब वार्ड बंदी की जानी हैं।
ये बनाए गए मैंबर: आयुक्त् की ओर से नई वार्ड बंदी के लिए पांच पार्षदो की कमेटी बनाई गई जिसमें सुमित्र देवी, नानक, प्रशांत, राहुल जोशी व मनीषा सैनी को गैर सरकारी सदस्य बनाया गया है। आयुक्त के आदेशानुसार जल्द ही धारूहेड़ा में वार्ड बंदी के लिए कार्य शुरू होना हैंं।
वार्ड एक सबसे बडा: धारूहेडा में 27 दिसंबर 2020 को तीसरी बाद चुनाव हुए थे। 30 दिसंबर 2020 को रिजल्ट घोषित हुआ था। जबकि 18 जून 2021 को शपथ दिलाई गई थी। उस समय 22018 मतदाता थे। जिसमे सबसे बडा वार्ड तीन था जिसमें 2252 मतदाता थे। जबकि वार्ड 10 सबसे छोटा है जिसमें 596 मतदाता है। वर्तमान में नपा में 17 वार्ड है। बढती मतदाता सूची के चलते इस बार तीन ओर वार्ड बनाए जाने हैं।
कमेटी गठित: आयुक्त की ओर वार्ड बंदी के लिए नई कमेटी बनाई गई हैं जिसमें पांच वार्ड मैंबरो को शामिल किया गय हैंं मतदाताओ के चलते इस बार तीन वार्ड ओर बढाए जाने है।
माहित, नपा सचिव धारूहेड़ा

















