मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

 Smart Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर! स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म होते ही औटोमेटिक कट जाएगी बिजली

On: May 14, 2025 1:50 PM
Follow Us:
Smart Meter

 Smart Meter Rule: राजधानी रांची के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है. अब यदि आपके स्मार्ट मीटर में 200 रुपये से कम बैलेंस रहेगा, तो आपके घर की बिजली स्वतः कट जाएगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने यह नियम जून महीने से लागू करने की तैयारी कर ली है. Smart Meter

स्मार्ट मीटर होंगे पूरी तरह प्रीपेड

JBVNL ने रांची में लगाए गए सभी स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड मोड में कन्वर्ट कर दिया है. यानी अब बिजली उपयोग से पहले रिचार्ज जरूरी होगा. यदि समय रहते उपभोक्ताओं ने रिचार्ज नहीं कराया, तो उन्हें अंधेरे में गुजारा करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: NGT के नियमों की खुलेआम उड़ रही हैं धज्जियां, खुलेआम जलाया जा रहा कूड़ा ?

मई अंत तक है रिचार्ज का अंतिम मौका
JBVNL ने उपभोक्ताओं को मई माह तक का समय दिया है, ताकि वे अपने स्मार्ट मीटर को समय पर रिचार्ज करा सकें. यदि जून में बैलेंस 200 रुपये से कम रहा, तो बिजली ऑटोमैटिकली डिस्कनेक्ट कर दी जाएगी. इसकी सूचना घरों के पास माइकिंग और पब्लिक अनाउंसमेंट के ज़रिए दी जा रही है.

मोबाइल पर मिलेगा बैलेंस अलर्ट मैसेज
सभी उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर स्मार्ट मीटर का बैलेंस कम होने का अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा. अगर फिर भी रिचार्ज नहीं कराया गया, तो बिजली कटने के बाद भी SMS के जरिए सूचना दी जाएगी कि बैलेंस समाप्त होने की वजह से बिजली कटी है.

यह भी पढ़ें  आईजी राजेश मीणा ने भिवाडी का किया दौरा, एसपी ऑफिस को खैरथल में शिफ्ट को लेकर दिया ये जबाब

माइनस में दिख रहा बिल? तुरंत करें रिचार्ज
JBVNL अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को माइनस में बिजली बिल दिख रहा है, तो यह संकेत है कि बैलोंस समाप्त हो चुका है. ऐसे उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे कम से कम 200 रुपये का रिचार्ज तुरंत कराएं, ताकि दोबारा बिजली मिल सके.

प्लस बैलेंस का क्या मतलब?
अगर उपभोक्ता को मोबाइल पर जो बैलेंस दिख रहा है वह प्लस में है, तो इसका मतलब है कि उसने 200 यूनिट से कम बिजली उपयोग की है और अभी भी कुछ बैलेंस बाकी है. इस स्थिति में बिजली कटने की संभावना नहीं होती. Smart Meter

यह भी पढ़ें  Train Cancelled: हरियाणा की 40 ट्रेनें रहेंगी रद्द, स्टेशन जानें से पहले चेक करें लिस्ट

रांची में 3.30 लाख घरों में लग चुके हैं स्मार्ट मीटर
JBVNL के अनुसार, रांची के 3.50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं. जिनमें से अब तक 3.30 लाख घरों में इंस्टॉलेशन हो चुका है. इन सभी मीटरों को अब प्रीपेड सिस्टम में एक्टिवेट किया जा रहा है.

उपभोक्ताओं के लिए क्या है सलाह?
JBVNL ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने स्मार्ट मीटर का रिचार्ज करा लें. ताकि जून महीने में बिजली कटौती से बचा जा सके. स्मार्ट मीटर सिस्टम से उपभोक्ताओं को बिलिंग में पारदर्शिता और उपयोग का बेहतर नियंत्रण मिलेगा.

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now