Crime News: चुनावो से पहले बडी कार्रवाई: राजस्थान से बिहार में शराब ले जाते 5 युवक काबू, दो कार जब्त

PHTO

Crime News:  विधानसभा चुनाव मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ शुरू कर दी है। । इसी मुहिम के अंतर्गत चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने राजस्थान से दो गाड़ियों में शराब ला रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुखबीर से सूचना मिली थी गाडियों में राजस्थान की तरफ से अवैध शराब भरकर गढ़ी बोलनी होते हुये शराब बेचने के लिए बिहार जाएगे। सूचना के बाद पुलिस टीम ने गढ़ी बोलनी में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।Crime News

इसी दौरान दो गाड़ियां नाके से बचकर कसोला चौक की ओर निकल गई पुलिस ने ईआरवी को सूचना देते हुए कसोला चौक पर जाम लगवा दिया। जो दोनों गाड़ियां जाम में फंस गई। जो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों गाडियों को काबू करके उनकी तलाशी ली तो उनमें शराब भरी हुई थी।Crime News

दोनों गाडियों में एक स्विफ्ट व एक रिट्ज कार थी जिनमे पांच व्यक्ति सवार थे। जिन्होंने अपना नाम अमित कुमार निवासी गांव कुडल जिला भिवानी, मंजीत निवासी गांव शाहुवास जिला चरखी दादरी, कृष्ण कुमार निवासी गांव झाबुआ, राकेश व अमन निवासी न्यू रोशन पुरा नजफगढ़ दिल्ली बताया।Crime News

इतनी शराब जब्त: पुलिस ने आरोपियों की दोनों गाड़ीयो से अंग्रेजी शराब के 572 पव्वे व 1412 पाउच (180ML) के बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पांचो आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया है।